Mukul Dev Death ! बॉलीवुड एक्टर Mukul Dev का निधन !

Mukul Dev Death  बॉलीवुड एक्टर Mukul Dev का निधन , 54 की उम्र में ली आखिरी सांस 👇 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है जानकारी के मुताबिक मुकुल देखने दिल्ली में आखिरी सांस ली बताया जा रहा है बीती रात मुकुल देव को दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनका निधन हो गया शुरुआती खबरों के मुताबिक एक्टर लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे हालांकि उनकी मौत की वजह को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है
  मुकुल देव एक जाना माना नाम जिसे हम सपने सन ऑफ सरदार जय हो और राजकुमार जैसी फिल्मों में देखा अब हमारे बीच नहीं रहे 54 साल की उम्र में उनका फ्राईडे नाइट को देहांत हो गया उनके कुछ क्लोज फ्रेंड सैटरडे को उनके घर गए जब उन्हें यह हार्ट बीटिंग खबर मिली अभी तक उनकी मौत का काज सामने नहीं आया है मुकुल देव को रिसेंटली फिल्म अंत द एंड में देखा गया थ दिल्ली में पैदा हुए मुकुल एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते थे बहुत लोगों को यह नहीं पता होगा कि मुकुल देव एक ट्रेन पायलट भी थे उनका इंटरटेनमेंट वर्ल्ड से पहले एक्स्पोज़र तब हुआ जब वो 8th क्लास में थे और उन्होंने तव एक टीवी डांस शो में माइकल जैक्सन बनकर परफॉर्म किया इस टीवी शो में उन्होंने विजय पांडे का रोल प्ले किया था इसके बाद में उन्हें एक से बढ़कर एक कॉमेडी शो में भी देखा गया उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड और वर्सेटाइलआर्टिस्ट को खो दिया है एक्टर्स दीप सिंह नागपाल जो उनकी क्लोज फ्रेंड थी इन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पुरानी तस्वीर के RIP लिखकर उनकी डेथ कंफर्म की 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ